आश्चर्यजनक इंटरनेट तथ्य
दोस्तों इंटरनेट ने लोगो की ज़िन्दगी बदल दी है आजकल इंटरनेट के कुछ फैक्ट भी है और कुछ झूठ भी है दोस्तों आज में आपको कुछ फैक्ट इसी पोस्ट में बताने वाला हूँ दोस्तों इसी पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़े
#1.) भारत में 97% लोग मोबाइल से इंटरनेट एक्सेस करते है.
#2.) भारत में इंटरनेट लोगो की संख्या 2020 में 62.7 करोड़ है.
#3.) दुनिया में 20 करोड़ से अधिक लोग हर महीने कहानिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है
#4.) दुनिया में 80% इंटरनेट यूजर के पास मोबाइल फ़ोन है
#5.) यूट्यूब दुनिया का no.1 वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है
#6.) दुनिया में 79% लोग विज्ञापनों नजरअंदाज कर देते है
#7.) इंटरनेट पर 1973 में केवल 42 कंप्यूटर शामिल थे.
#8.) पोर्न वेबसाइट महीने में flipkart , Amazon , और Twitter , Netflix के संयुक्त से ज्यादा यूजर आते है
#9.) भारत में इंटरनेट की शुरुआत VSNL ने 15 august 1995 में किया था.
#10.) Google दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। इसे प्रतिदिन लगभग 5 बिलियन खोजें मिलती हैं!
#11.) हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर बिकने वाली पहली वस्तु मारिजुआना का एक बैग था? यह 1971 में हुआ था!
#12.) लगभग ४.६६ अरब लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, जो दुनिया की आधी आबादी से थोड़ा ही अधिक है!
#13.) हर 100 में से 10 अमेरिकी सोचते है कि एचटीएमएल वेब लैंग्वेज नहीं, बल्कि यौन रोग है।
#14.) चीन में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या अधिक है।
#15.) सभी ई-मेल संदेशों में 70 फीसदी संदेश स्पैम होते हैं।
Share:- Whatsapp , Instagram , Twitter
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें